20171112

धनक द रेम्बों का अवार्ड सेरेमनी के साथ हुआ समापन

धनक द रेम्बों का अवार्ड सेरेमनी के साथ हुआ समापन
मूमल नेटवर्क, भिवाड़ी। ऑल इण्डिया लेवल की पेंटिंग एग्जीबिशन और ऑन द स्पॉट पेंटिंग काम्पीटिशन के तीन दिवसीय कार्यक्रम धनक द रेम्बों का कल अवार्ड सेरेमनी के साथ समापन हुआ।। शहर के बीएमए हॉल में चल रहे इस कार्यक्रम में बच्चों के साथ वरिष्ठ चित्रकारों ने भी कलाकृतियों में रंग भरे।

समारोह के प्रमुख आयोजक मोहिन्दर सिंह ने बताया कि, तीन दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में भारत के विभिन्न हिस्सों से आई पेंटिंग्स का प्रदर्शन किया गया साथ ही ऑन द स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में दो श्रेणियों के तहत लगभग 150 बच्चों ने रंगों से अपनी कल्पनाओं की दुनिया सजाई। इसमें आठवीं कक्षा तक के बच्चों ने 'सेव वॉटर, सेव द अर्थ' तथा नवीं से बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' विषय पर चित्र बनाएं। समापन अवसर पर श्रेष्ठ कृतियों को अवार्ड से सम्मानित किया गया। बच्चों के हुनर के साथ वरिष्ठ चित्रकारों की अंगुलिओं से अध्यात्म पर निखरती आकृतियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में शहर के लोग उपस्थित थे। वरिष्ठ चित्रकारों में प्रमुख रूप से संदीप रावल, राजेश चाहरेश् हितेन्द्र शाक्य, एस.के. राजोटिया, राहुल पगारे, प्रिंस राज, कृष्ण कुंडारा, रामश्री, जसवंत सिंह आदि शामिल थे।




कोई टिप्पणी नहीं: